यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

सोवियत संघ के बिखराव का पूर्वी यूरोप के देशों पर क्या प्रभाव पड़ा

 सोवियत संघ सोवियत संघ के बिखराव के बाद पूर्वी यूरोप के सभी देश  उससे स्वतंत्र हो गए

अफ्रीका का पहला कौन सा देश स्वतंत्र हुआ

 खाना गोल्ड कोस्ट अफ्रीका का पहला देश 1957 में स्वतंत्र हुआ

लेक वालेश कौन थे

वह एक ट्रेड यूनियन नेता था परंतु 1990 के चुनाव में वह पोलैंड का निर्वाचित राष्ट्रपति बन गया

चिले मैं सैनिक विद्रोह में किसने सहायता की

 चिल्ली मैं यूनाइटेड स्टेट अमेरिका ने सैनिक विद्रोह में सहायता की थी

यूरोप को लोकतंत्र की प्रेरणा कहां से मिली

1789 में फ्रांस में हुई क्रांति में लोकतंत्र की पृष्ठभूमि तैयार कर दी थी पूरे यूरोप में लोकतंत्र के लिए प्रेरित होकर इसके लिए संघर्ष छिड़ गया

चिले में किसके द्वारा सरकार का तख्ता पलटा गया

अगस्तो पिनोशे द्वारा

विटो

किसी व्यक्ति पार्टी या राष्ट्र गो मिला या अधिकार कि वह किसी कानून को अकेले रोक सकता है वीटो किसी फैसले को रोकने का असीमित अधिकार देता है उसे लागू कराने का नहीं विटो लातिनी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है मैं मना करता हूं

राजनैतिक बंदी

जेल में डाले गए या अपने घर में नजरबंद ऐसे लोग जिनके विचारों कामकाज या छवि को सरकार अपने लिए खतरा मानती है अक्सर ऐसे लोग के खिलाफ झूठे या बढ़ा चढ़ाकर मामले दायर किए जाते हैं और कानून द्वारा तय प्रक्रिया को ताक पर रखकर उन्हें कैद रखा जाता है

साम्यवादी शासन

 साम्यवादी पार्टी द्वारा चलाए जाने वाला किसी देश का शासन अन्य पार्टियों को सत्ता के लिए प्रयास करने की इजाजत नहीं होती है राज्य सारी बड़ी संपत्ति और उद्योगों पर नियंत्रण रखती है

तख्तापलट

 किसी सरकार को गैरकानूनी ढंग से किसी सरकार को गैरकानूनी ढंग से अचानक उखाड़ फेंकने को तख्तापलट कहते हैं यह हिंसक हो सकता है और नहीं भी

जनमत संग्रह

 जनमत संग्रह सभी मतदाताओं के सामने कोई एक प्रस्ताव रखकर उस पर हां या ना में जवाब लेने वाला प्रत्यक्ष चुनाव है यह नए संविधान किसी कानून या सरकार की एक नीति पर कराया जा सकता है